भामाशाह के सहयोग से राजाणा मिट्टी प्रेमी सेवा समिति की प्रेरणा से गरीब परिवार के मकान निर्माण का किया भूमि पूजन

0
94

राजलदेसर । मदन दाधीच
कस्बे के वार्ड नं 26 भावनदेसर रोड़ पर एक गरीब परिवार तिरपाल की झोपडी बनाकर अपना जीवन यापन कर रहे है । परिवार में 6 सदस्य है कोई कमाने वाला नहीं है 4 लड़की व 1 लड़का एवं बुजुर्ग महिला शामिल है । सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं मिल रही है यहां तक की लेट बाथरूम भी नहीं है । ना ही बिजली, पानी, गैस का कनेक्शन है मुश्किल से गुजरा कर रहे हैं । जब इस बात की जानकारी कस्बे की सामाजिक संस्था राजाणा मिट्टी प्रेमी सेवा समिति को मिली तो समिति के संरक्षक प्रदीप कुण्डलिया, अध्यक्ष हेमराज सुथार, उपाध्यक्ष शंकर खडोलिया, जगदीश पाण्डिया, विक्रम शर्मा , छत्र सिंह बोथरा ,पपू भाटी, भजनलाल पारीक, गौरीशंकर मारू अन्य समिति के सदस्यों ने विचार विमर्श करके मोके पर जाकर स्थिति का जायज़ा लिया । जिसमें समिति ने निर्णय लिया कि गरीब परिवार को आशियाना बनाकर दे जिसमे एकबार 1 कमरा ,1 लेट बाथरूम , रसोई का सोमवार सुबह 10 बजे भूमि पूजन किया गया । इससे पूर्व युवा विकास समिति ने भी इस गरीब परिवार के लिए राशन सामग्री समय समय पर काफी बार उपलब्ध करवाई है । वहीं गत दिनों राजाणा मिट्टी प्रेमी सेवा समिति के द्वारा भी राशन सामग्री दी गयी थी । समिति के भजनलाल पारीक ने इस प्रकार के जरूरमंद परिवार की सहयोग करने की अपील की तथा कहा कि समिति नर सेवा को नारायण सेवा मानकर कार्य कर रही है आगे भी समिति के द्वारा पूरी कोशिश की जाएगी अधिक से अधिक सहयोग की । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हेमराज सुथार, उपाध्यक्ष शंकर खडोलिया , विक्रम शर्मा , गिरवर सिंह , भजनलाल पारीक ,कालूराम तंवर सहित अन्य मोहल्ले वासी उपस्थित रहे ।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here