आज गणेश चतुर्थी के दिन होगा भंडारा, फलों का रस भी बांटेंगे

0
10

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सेठ श्री धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर श्री गणेश मन्दिर के दर्शनार्थियों के लिए 27 सितंबर बुधवार को सुबह नौ बजे से हरि इच्छा तक विशाल शीतल जल एवं फलों का रस वितरण शिविर एवं शाम छह बजे से हरि इच्छा तक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि शीतल जल एवं फलों का रस वितरण शिविर के अलावा विशाल भंडारे का आयोजन होगा। विदित है कि दोनों शिविर स्थल राणी सती रोड चूणा चौक से बगड़ की ओर से जाने वाली रोड पर सेठ श्री धर्मदास तुलस्यान चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनूं द्वारा संचालित तुलस्यान बंसल सेवा सदन से लगता हुआ है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के श्रीमोहन तुलस्यान, राजकुमार तुलस्यान, भरत कुमार तुलस्यान, इन्द्र तुलस्यान, सुरेश तुलस्यान, रामाकांत तुलस्यान, अशोक तुलस्यान, उत्तम तुलस्यान, कार्यक्रम संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान सहित अन्य जन प्रयासरत है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here