आदर्श विद्या मंदिर में प्रतिभाओं का किया सम्मान

0
31

राजलदेसर । मदन दाधीच
राजलदेसर में मंगलवार को आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में दानदाता सुमित चौरडिया के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उन्होंने बताया कि हमारी सनातन परम्परा को सरोकार करने के लिए श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का रंगारंग कार्यक्रम व मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कर शहर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया जिन भैया बहिनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी तथा कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में भाग लिया था उन सभी 110 भैया बहिनों को नोटबुक व पेन का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ऐसे कार्यक्रमों का भविष्य में आयोजन किया जाना चाहिए ऐसा उन्होंने बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री कृष्ण स्वामी ने सभी का आभार जताया,इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ तारा दर्जी, गुंजन पारीक, ममता स्वामी, काशीराम जी स्वामी, बजरंग सिंह भाटी,विमल सेवदा, रामनारायण मारू आदि उपस्थित रहे

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here