तीन मुकाबले खेलें गए , किलाणिया क्लब अजीतगढ़ ने जीता मुकाबला
राजलदेसर । मदन दाधीच
राजलदेसर के युवा भारती स्टेडियम में चल रही धोबी समाज राजलदेसर के द्वारा राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को तीन मुकाबले खेलें गए । जिसमें पहला मैच सनराइजर्स रॉयल सरदारशहर व राजलदेसर चेम्पियन में बीच खेला गया । सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए जबाब में राजलदेसर चेम्पियन 58 रनों पर सिमट गई । शानदार गेंदबाजी करने पर आरिफ किलाणिया मैन ऑफ दी मैच रहे । दूसरा मुकाबला सनराइजर्स रॉयल सरदारशहर व रॉयल नागौर इलेवन के बीच खेला गया जिसमें नागौर टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 76 रन बनाए जबाब में सनराइजर्स रॉयल सरदारशहर ने 8.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । मैन ऑफ दी मैच नदीम रहे । तीसरा मैच किलाणिया क्लब चूड़ी अजीतगढ़ एवं सनराइजर्स रॉयल सरदारशहर के मध्य खेला गया ।जिसमे सनराइजर्सरॉयल 69 रनों पर ऑल आउट हो गयी । किलाणिया क्लब चूड़ी अजीतगढ़ ने 3 विकेटों से मैच अपने नाम किया । मैन ऑफ दी मैच मामीर रहे ।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च