सुजानगढ । शहर के नया बास स्थित माताजी मंदिर की गली में एक व्यक्ति की गत शाम को विद्युत करंट से मौत हो गई। 41 वर्षीय भीकमचंद पारीक अपने घर से पानी बाहर निकाल रहे थे। लोगों ने बताया कि तभी लोहे के पोल से उनको करंट लग जाने से उनकी मौत हो गई। मंगलवार को सुबह लोग अस्पताल में जमा हो और नौ बजे से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कांग्रेस नेता हितेश जाखड़ ने बताया कि दो घंटे तक प्रदर्शन चलने तक कोई अधिकारी अस्पताल में नहीं आया, जिससे लोगों में आक्रोश बढ गया। भाजपा नेता एडवोकेट मनीष दाधीच ने बताया कि 35 लाख का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन हुआ। दोपहर में अधिकारियों और प्रदर्शनकारियों के मध्य वार्ता हुई। वार्ता में पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार गिरधारीलाल पारीक, हितेष जाखड़, विद्युत निगम के एक्सईएन अनिल बरवड़, सीआई बैगाराम मीणा, गांधी आश्रम के अध्यक्ष सुभाष वेदी, पार्षद दीनदयाल पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे। वार्ता में मृतक के परिवार को 5 लाख की सहायता चिरंजीवी योजना से दिलवाले, 5 लाख का प्रस्ताव विद्युत विभाग की ओर से भेजे जाने और 5 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिलवाने पर सहमति बनी। इस दौरान मोहल्ले के अनेक लोग मौजूद रहे। दोपहर दो बजे तक धरना प्रदर्शन समाप्त हो पाया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च