बाबा का विशेष केक काटकर भक्तों ने जन्मदिन भव्य रूप से मनाया, महा आरती महाप्रसाद में उमड़े श्रद्धालु
राजलदेसर । मदन दाधीच
राजलदेसर में मालासी बास स्थित पोद्दार विद्यालय के पास वीर बुंगली बालाजी मंदिर प्रांगण में बाबा रामदेव जी महाराज के मंदिर में लोक देवता बाबा रामदेव का जन्म उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम समाजसेवी मुकेश मधु श्रीमाल के आर्थिक सौजन्य से आयोजित किया गया । जिसमे 7:15 बजे बाबा की महाज्योत का आयोजन किया गया तथा आरती के बाद बाबा का विशेष केक काटकर जन्मदिन मनाया गया तथा महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया । पुजारी मोंटू पांडे ने बताया कि पिछले साल की तरह इस साल भी मुकेश श्रीमाल के आर्थिक सहयोग से बाबा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया । मंदिर को भव्य डेकोरेशन से सजाया गया तथा बाबा का भव्य फूलों से श्रृंगार किया गया । भक्तों के द्वारा आतिशबाजी करके बाबा का जन्म दिवस भव्य बना दिया । इस मौके पर बालाजी मंदिर पुजारी मनीष पांडे सहित कस्बे अनेको व्यक्ति उपस्थित रहे ।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च