स्वामी विवेकानंद विद्यालय के संस्थापक श्रवणाराम आचरा की प्रथम पुण्यतिथि पर राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के द्वारा 201 पेड़ लगाएं
राजलदेसर । मदन दाधीच
कस्बे में दस्सुसर रोड़ पर स्थित स्वामी विवेकानंद विद्यालय में मंगलवार सुबह 10 बजे विद्यालय के संस्थापक श्रवणाराम आचरा की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के द्वारा विद्यालय में 201 पेड़ लगाए गए । कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें भोले बाबा बगीची के संत सुरजीत नाथ महाराज ने विद्यालय संस्थापक श्रवणाराम आचरा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर निजी शिक्षण संस्थान के जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा , तहसील अध्यक्ष रतन सिंह , युवा विकास समिति के अध्यक्ष बारूपाल ,मंत्री मदन दाधीच , राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के जिला अध्यक्ष शिवभगवान सोनी , महामंत्री भजनलाल पारीक, मधु श्रीमाल , विनोद भाटिया ,पुराराम गांधी, भवानी सिंह गोलसर, सुरेंद्र, विक्रम सिंह, मोतीराम, इंद्राज, रामनिवास, नंदकिशोर पांडे, पूनम चंद आचार्य, हड़मान सिंह दिनेश, रिछपाल, लालचंद व स्वामी विवेकानंद विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार , ओंकार नाथ, कुलदीप, वंदना, खुशबू, निकिता, भावना, प्रियंका, अनीता ,आराधना, सोनिया , विमला, अंजू आदि ने पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि दी । दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया । विद्यालय स्टाफ व आए हुए व्यक्तियों ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनके व्यक्तित्व की सराहना करते हुए कहा कि वह हर क्षेत्र में आगे रहते थे किसी काम के लिए उनको बोलते थे तो वह मना नहीं करते थे । शिक्षा के क्षेत्र में राजलदेसर में शानदार कार्य करने वाले थे लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था । गौ सेवा के क्षेत्र में उनका विशेष लगाव था । इस मौके पर विद्यालय के अनेकों बच्चें मौजूद रहे ।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च