सांसद बृजेंद्र ओला के प्रयासों से खाजपुर पुराना में ट्यूबवैल स्वीकृत, पानी की किल्लत होगी दूर

0
138

सूखे कुएं से जूझ रहे ग्रामीणों को मिलेगा राहत; सरपंच भागीरथ बुडानिया ने किया निर्माण कार्य का शुभारंभ

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ग्राम पंचायत खाजपुर नया के ग्राम खाजपुर पुराना में सांसद बृजेंद्र ओला की अनुशंसा पर स्वीकृत ट्यूबवैल के निर्माण कार्य का शुभारंभ सरपंच भागीरथ बुडानिया ने किया। ग्राम सेवा सहकारी समिति के डायरेक्टर नरेश काला ने बताया कि गांव का सबसे पुराना कुआं पूर्णतया सूख गया था। जिसके चलते ग्रामवासियों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस पीड़ा को सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीणजनों द्वारा सांसद बृजेंद्र ओला के समक्ष रखने पर एक ट्यूबवैल की स्वीकृति दी गई। जिसके निर्माण कार्य के शुभारंभ के अवसर पर उप सरपंच विजयपाल महला, पूर्व सरपंच रणवीर मीणा, दलीप महला, नरेश काला, जवाहर काला, किशनलाल जांगिड़, दाताराम जांगिड़, अजय काला, रोहिताश महला, शेरसिंह शेखावत, धर्मपाल मीणा, सतवीर शेखावत, हरफूल बराला, गोपीराम महला, गोपाल बिरख, रामदेव शर्मा, सुमेर शेखावत, देवकरण महला, राजेन्द्र शर्मा, जयकरण मीणा, प्रताप भड़िया, सुभाष डूडी, बाबूलाल जांगिड़, ख्यालीराम भड़िया, विनोद मीणा, अनिल महला, अर्जुन मीणा, सांवत शेखावत, जयराम मीणा, विजय महला, मनीराम महला, मनोज शर्मा, संतोष शर्मा, राहुल भड़िया, आशीष शर्मा, प्रदीप शर्मा, जगपाल भड़िया, जगदीश डूडी, प्यारेलाल भड़िया, रोहिताश शर्मा, सरदार सिंह महला, नरपत शेखावत, कालू मीणा, महेंद्र शेखावत, सेठी शीला, मुकेश मीणा, हरिसिंह मीणा, धर्मेंद्र जांगिड़, सचिन शर्मा, कुलदीप महला, सुरेंद्र मीणा, छगन मीणा, मामराज भड़िया, कमल महला, अंकुर शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व महिलाएं मौजूद थे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here