दुखद हादसा: जोहड़ में डूबने से दो किशोरों की मौत

0
27

पुलासर गांव में पानी पीते वक्त फिसले, बचाने की कोशिश में दोनों की गई जान

सरदारशहर। तहसील के पुलासर गांव से सोमवार सुबह एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां पानी पीने के दौरान जोहड़ में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान शुभम पारीक (15 वर्ष, निवासी पुलासर) और कृष्ण कुमार (15 वर्ष, निवासी छापर) के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार, दोनों किशोर 24 अगस्त (रविवार) को रोही पुलासर में खेत पर गए थे। लौटते वक्त प्यास लगने पर पास के जोहड़ से पानी निकालते समय शुभम का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया। उसे बचाने के प्रयास में कृष्ण कुमार भी डूब गया।घटना के वक्त वहां से गुजर रहे जयप्रकाश ने दोनों को डूबते देखा और बचाने की कोशिश की, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण वे उन्हें नहीं बचा सके।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को बाहर निकालकर उपजिला अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here