भाद्रपद अमावस्या पर श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट का 28वां नि:शुल्क भोजन शिविर आयोजित

0
59

हजारों श्रद्धालुओं ने उठाया साउथ इंडियन व्यंजन सहित प्रसादी का लाभ; रामलीला पार्क में हुआ भव्य आयोजन

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट झुंझुनू द्वारा श्री श्याम टेक्सटाइल के सहयोग से भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस साल भी 28वां निशुल्क भोजन शिविर एवं साउथ इंडियन व्यंजन की व्यवस्था चूणा चौक स्थित रामलीला पार्क में आयोजित हुआ। इस भंडारे का लाभ प्रत्येक वर्ष हजारों श्रद्धालुओं द्वारा लिया जाता है। भंडारे का उद्घाटन महामंडलेश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज, विधायक राजेंद्र भांबू, भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि एवं अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश हलवाई चिड़ावावाला द्वारा फीता काटकर किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने इसका लाभ उठाया। कार्यक्रम में श्याम टेक्सटाइल के राजकुमार सिंघानिया, विनोद कुमार सिंघानिया, रितेश सिंघानिया, विशाल सिंघानिया, कपिल गाडिया, उमेश जालान, नवीन मोदी, पवन मोदी, नवल खंडेलिया, दिनेशचंद्र अग्रवाल, सुभाष पारीक, संजय शर्मा, मधुसूदन तुलस्यान, शिवचरण पुरोहित, राजकुमार मोरवाल, नारायण चालान, पवन गाडिया, हरीश तुलस्यान, शरद शर्मा, सुशील रिंगसिया, दिलीप हंसासरिया, प्रमोद खंडेलिया, नेमी अग्रवाल, पार्षद विजय सैनी, प्रदीप पाटोदिया, संजय पारीक, परमेश्वर हलवाई, गुड्डू गाडिया, अजीत राणासरिया, गोपाल कृष्ण गुप्ता, सुरेन्द्र अग्रवाल चिड़ावावाला, नीटू केडिया, कैलाश सिंघानिया आदि उपस्थित थे।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here