21 सितंबर को होगा प्रतिभा सम्मान समारोह] डॉ. कमलचंद सैनी बने अध्यक्ष, सुरेश सैनी सचिव, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का होगा सम्मान
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
गत दिवस फौज का मोहल्ला स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले अतिथि भवन में सैनी समाज कल्याण संस्थान की बैठक का आयोजन पूर्व अध्यक्ष घड़सीराम सैनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें डॉ. कमलचंद सैनी को संस्थान का अध्यक्ष मनोनीत किया गया एवं सुरेश सैनी बबेरवाल को सचिव व गौरीशंकर किरोड़ीवाल को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। संस्थान का संगठन सचिव बाघसिंह तोमर को बनाया गया। बैठक मे तय किया गया की वर्ष 2025 का प्रतिभा सम्मान समारोह 21 सितंबर को आयोजन किया जा रहा हैं। उक्त समारोह में एक जनवरी 2023 से 15 सितंबर तक विभिन्न क्षेत्र मे अध्यनरत छात्र-छात्राएं व राजकीय सेवा मे नियुक्ति पाने वाले व नीट, आईआईटी-जेईई, जेआरएफ, पीएचडी, स्नातक, स्नातकोत्तर, खेलकूद में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों एवं सामाजिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवी, भामाशाह का सम्मान व प्रशस्ति-पत्र दिया जाकर सम्मानित किया जाएगा। आगामी बैठक 30 अगस्त शनिवार को रखी गई हैं। बैठक में पूर्णसिंह मिटावा, नथमल गौड़, सत्यनारायण हलकारा, कृपाशंकर, दीनदयाल सैनी, पार्षद प्रदीप कुमार सैनी, राजेन्द्र प्रसाद सैनी, पवन सुईवाल, महावीर भारती, सुरेन्द्र सिंगोदिया सहित संस्थान के सदस्यगण मौजूद रहे।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च