रतनशहर ।झुंझुनूं जिले के ग्राम पोस्ट रतनशहर में स्थापित श्री सिद्धि-सिद्धि विनायक मंदिर का तीन दिवसीय भव्य शुभारंभ समारोह 25 अगस्त से प्रारंभ होकर 27 अगस्त तक चलेगा। इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या, शोभायात्रा और महाप्रसाद जैसे विविध आयोजन होंगे। मुख्य आकर्षण 27 अगस्त को प्रातः 10:15 बजे से लगने वाला विशाल मेला रहेगा। पूरे आयोजन में आचार्य संत श्री आनन्दगिरी महाराज की पावन उपस्थिति रहेगी। आयोजन समिति एवं ग्रामवासियों ने सभी श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च