ग्वालियर में हुआ पदस्थापन व प्रशिक्षण कार्यक्रम, झुंझुनूं से कई पदाधिकारी हुए शामिल
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लायंस क्लब इंटरनेशनल की प्रांतीय कैबिनेट मीटिंग एवं पदस्थापन तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 23 एवं 24 अगस्त को ग्वालियर में संपन्न हुआ। इस भव्य कार्यक्रम में लायंस क्लब झुंझुनूं से भी प्रमुख पदाधिकारियों ने भाग लिया।झुंझुनूं रीजन पुष्य के रीजनल चेयरपर्सन लायन डॉ. एन.एस. नरूका, रीजनल सेक्रेटरी लायन डॉ. उमेद सिंह, लायंस क्लब झुंझुनूं के अध्यक्ष लायन डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, कैबिनेट सदस्य एमजेएफ लायन अमरनाथ जांगिड़ एवं लायन शिवकुमार जांगिड़ कार्यक्रम में उपस्थित रहे।पूर्व अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर एमजेएफ लायन प्रवीण छाजेड़ द्वारा रीजनल चेयरपर्सन डॉ. एन.एस. नरूका सहित अन्य कैबिनेट सदस्यों को विधिवत शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्लब सदस्य एवं गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।इस अवसर पर विभिन्न सत्रों में नेतृत्व, सेवा कार्यों की दिशा एवं संगठनात्मक गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे क्लबों के कार्य संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने पर बल दिया गया।
फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च