जिले के सबसे बड़े बीडीके अस्पताल में फास्ट ट्रैक पर्ची काउंटर की शुरुआत

0
46

घर बैठे टोकन जारी कर, सेकेंड्स में ओपीडी पर्ची ले सकेंगे, लंबी कतारों से मुक्ति के लिए आनलाइन टोकन से राहत की शुरुआत, पर्ची संभालकर रखने की आवश्यकता नहीं है अब, मोबाइल में दर्ज रहेगा रिकॉर्ड

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिले के सबसे बड़े राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं में मौसमी बीमारियों के मद्देनजर रोगीभार बढ़ता जा रहा है। विगत वर्षों में ओपीडी 2000-2500 जा रही थी। परंतु अस्पताल में चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के चलते प्रतिदिन ओपीडी 3500-4000 जा रही है। बढती रोगियों की संख्या एवं आमजन के लिए सभी तरह की विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध होने अस्पताल के प्रति रूझान बढ़ा है। आनलाइन पर्ची कटवाने से अब रोगियों को राहत मिलने लगी है। पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि बीडीके अस्पताल जिलेभर में ओपीडी, आईपीडी, प्रसव, नवजात शिशु भर्ती संख्या में प्रथम स्थान रखता है। यहां प्रतिदिन 6000 आमजन का चिकित्सा सेवाओं के लिए आवागमन रहता है। दिन-प्रतिदिन अस्पताल की सेवाओं में आमजन की सेवार्थ विस्तार किया जा रहा है। अधिकांश रोगीयों द्वारा ओपीडी पर्ची कटवाने में अत्यधिक समय लगने के मद्देनजर आभा आईडी के द्वारा ऐप से पर्ची जेनरेट करने की प्रक्रिया आरंभ की गई है। पीएमओ डॉ. जितेन्द्र भाम्बू ने बताया कि आजकल बढ़ते तकनीकी उपयोग के चलते प्रत्येक कार्य ऐप आधारित होता जा रहा है। जो कार्य को सुगम,सरल एवं समय की बचत के लिए बेहतरीन कदम साबित होता है।

ऐसे बना सकेंगे पर्ची

आमजन को अपने मोबाइल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सहयोगी हे डॉक एआई ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप में आभा नंबर/आधार नंबर से रजिस्टर करना होगा। ओपीडी पर्ची हेतु शेयर करने की सहमति प्रदान करनी होगी। ऐप से जनरेटेड टोकन फास्ट-ट्रैक कांउटर पर दिखाने पर चंद सैकेंड्स में ओपीडी पर्ची मिल जाएगी।

युवाओं एवं महिलाओं में स्कैन/शेयर/पर्ची के प्रति ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं द्वारा इसे समय की बचत एवं तकनीकी की ओर अस्पताल के बढ़ते कदम को सराहनीय बताया गया है। आईएचएमएस साॅफ्टवेयर में उक्त का रिकार्ड सुरक्षित रहता है। जो मरीज के द्वारा देखा जा सकता है। तथा दुबारा दिखाने पर पूर्व का रिकॉर्ड भी स्वयं के मोबाइल में देखा जा सकता है।

— डॉ. जितेन्द्र भाम्बू, पीएमओ एवं वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here