धोली सती मंदिर में रात्री जागरण में बही भजनों की स्वर लहरियां
चूरू। जिला मुख्यालय पर सातड़ा कॉलोनी स्थित धोली शक्ति दादी मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को भव्य रात्री जागरण का आयोजन किया गया। गायक कलाकार प्रकाश ओडेका ने गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान ओडेका ने जगदम्बे भवानी मैया…., दादी साचो तेरो दरबार सुन ले पुकार, दादी थारी चुनरी में हीरा मोती चमके….की शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं से खूब वाहवाही लूटी। इसी प्रकार गायकार कुमार सानू और प्रियंका गुप्ता ने भी शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। लक्की म्यूजिकल ग्रुप श्रीगंगानगर ने विभिन्न वाद्य यंत्रों से भजनों को संगत प्रदान कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। इस दौरान रूकनसर धाम के महंत कैलाश नाथ, गुलाबनाथ, लक्ष्मणगढ़ के स्मृतिनाथ, विकासनाथ, महेश नाथ, दीनानाथ, पूर्ण नाथ, चूरू के देवनाथ व कमलनाथ महाराज ने भी आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर गुलाब नाथ महाराज ने कि जो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम….., तू हारा है बता दे, तू कितनी अच्छी है, प्यारी-प्यारी है, मां म्हारै सर के ऊपर चुनरी लहरावन लागी जैसे षानदार भजनों की की प्रस्तुति देकर उपस्थित जन को देर रात तक बांधे रखा। इस अवसर पर पवन बगड़िया, नवनीत बगड़िया, राजकुमार सैनी, मनफूल चौधरी, महेश मेहरीवाला, राजू चौबे, इंद्राज पुरोहित, बैद राजेश कुमार, धर्मदत्त नागवान, विनोद मित्तल, अजय लोहिया, घनश्याम शर्मा, हरी मोहता, राजेंद्र ठठेरा, संतोष महनसरिया, गोविंद महनसरिया सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य जन उपस्थित थे। सातड़ा परिवार के भगवान दास, जगदीश प्रसाद, हरि प्रसाद, लालचंद, जगन्नाथ, राजकुमार, प्रमोद कुमार, कमल कुमार, मोन्टू, रिंकू ने आगंतुक संतों व भक्तजनों का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक विजय कुमार सातड़ेवाला ने बताया कि षनिवार सुबह भादव अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने दादी के दरबार में धोक लगाई और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम
चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report
राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च