चूरू में गणेश चतुर्थी पर पुनर्जीवित होगी वर्षों पुरानी परंपरा

0
76

शहर में निकलेगी भव्य शोभायात्रा, आकर्षक झांकियां और पुष्पवर्षा बनेंगी आकर्षण का केंद्र

चूरू | गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर चूरू शहर में वर्षों पुरानी परंपरा को पुनः जीवित करने के उद्देश्य से “चौक चाननी भादुड़ा कार्यक्रम” के अंतर्गत एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर स्वामी गोपालदास चौक स्थित बड़ा मंदिर में सर्व समाज की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि शहर की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक एकता को सुदृढ़ करने का माध्यम भी बनेगा। आयोजन समिति की विमला शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि शोभायात्रा में बैंड-बाजे, सजी हुई घोड़ी, आकर्षक झांकियां, डीजे, और मुखौटे पहने बालक विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। यह शोभायात्रा शाम 4:15 बजे स्वामी गोपालदास चौक से आरंभ होकर गढ़ चौराहा, सफेद घंटाघर होते हुए सब्जीमंडी स्थित गणेश मंदिर तक पहुंचेगी।यात्रा के मार्ग में बाजार के व्यापारी पुष्पवर्षा कर श्रद्धा और उत्सव का स्वागत करेंगे। आयोजन को सुव्यवस्थित रूप देने के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।शोभायात्रा में महिला शक्ति की विशेष भागीदारी रहने की उम्मीद है, जो सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक परंपराओं के प्रति जन जागरूकता का प्रतीक बनेगी। बैठक में गोपीचंद शर्मा, राजेश चौधरी, विनोद ओझा, प्रमोद कुमार, रवि दाधीच, कमलेश राव, सत्यनारायण व्यास, दिनेश लाटा, अनीता जोशी, राजीव कुमार, जगदीश प्रसाद, कैलाश पारीक, राकेश वर्मा, कैलाश नोवाल, संजय सिंघानिया, कपिल, संगीता रोहिला, विष्णु प्रजापत, सोहनी प्रजापत, मुस्कान सहित अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here