झुंझुनूं एकेडमी में पेस परीक्षा टॉपर विद्यार्थियों को किया सम्मानित

0
33

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी सीबीएसई स्कूल में गुरुवार को प्रार्थना सभा के पश्चात कक्षा नौ से लेकर 12 तक के विद्यार्थियों को पेस एवं यूनिट टेस्ट द्वितीय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस क्रम में कक्षा नौ में मयंक झाझड़िया, ध्रुवपाल ने प्रथम, चारवि, अगस्त्य एवं साक्षी ने द्वितीय तथा लोकेंद्र एवं प्रज्ञा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 में इशिका जानूं ने प्रथम, इकरा राईन ने द्वितीय तथा इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग में पलक, पार्थ एवं श्रेया ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य वर्ग में शौर्य ने प्रथम, तनिष कुमार ने द्वितीय तथा दृष्टि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कला वर्ग में निधि ने प्रथम, अर्पिता शर्मा ने द्वितीय तथा मंजिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं वाणिज्य में सक्षम केडिया ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय तथा भव्य शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान वर्ग में फरहीन खान ने प्रथम, लक्ष्मी और लीजा ने द्वितीय तथा आशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कला वर्ग में सुमित ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय तथा ऋतिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में हर पेस परीक्षा के बाद विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित करने तथा उनका हौंसला बढ़ाने के लिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं। स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने सभी टॉपर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ता है एवं प्रतिस्पर्द्धा भी बढ़ती है। हर परीक्षा के पश्चात परिणाम को लेकर विद्यार्थियों में जबरदस्त उत्साह बना रहता है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए इस तरह के आयोजन आवश्यक हैं और ऐसे ही आयोजनों से झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में जिले भर में सर्वाधिक संख्या में 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करते हैं। इस अवसर पर उप प्राचार्या सरोज सिंह, हेडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्कूल छात्रा जिज्ञासा एवं सुहानी झा ने किया।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here