झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आयुर्वेद विभाग में राजस्थान सरकार की ओर से लगातार नए-नए नवाचारों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में राजस्थान सरकार ने अब लंबे समय से चली आ रही मांग को मध्य नजर रखते हुए आयुर्वेद विभाग में एक और बदलाव कर इस पर मुहर लगा दी है। जी हां, आयुर्वेद विभाग में भी अब एम्स की तर्ज पर आयुष नर्सेज नजर आएंगे। क्योंकि आयु opष नर्सेज के ड्रेस कोड में अब बदलाव किया गया है। पहले जहां सफेद ड्रेस कोड में नजर आने वाले आयुष नर्सेज अब स्काई और नेवी ब्लू कलर की ड्रेस में नजर आएंगे। इसके लिए आयुर्वेद विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री (आयुष मंत्री) डॉ. प्रेमचंद बैरवा के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग के उच्च अधिकारियों के सक्रिय प्रयासों के चलते यह बदलाव किया गया है। इसके लिए विभाग ने अधिकारिक रूप से आदेश भी जारी कर दिया है।
अब यह ड्रेस कोड लागू
आयुष विभाग के शासन उप सचिव सावन कुमार चायल ने बताया कि आयुष नर्सेज का ड्रेस कोड एम्स की तर्ज पर बदला गया है। जिसमें पुरूष के लिए स्काई ब्लू शर्ट, नेवी ब्लू पेंट तथा महिला नर्सेज के लिए ब्लू साड़ी या कुर्ता एवं नेवी ब्लू सलवार लागू की गई है। इसके अलावा सफेद ऐप्रिन, नेवी ब्लू ब्लेजर या जर्सी, काले जूते व सफेद मौजें निर्धारित किए गए हैं।
महासंघ ने उठाई थी मांग
आयुष नर्सेज के ड्रेस में बदलाव करने को लेकर अखिल राजस्थान राज्य आयुष नर्सेज महासंघ की ओर से लंबे समय से मांग की जा रही थी। महासंघ के पदाधिकारियों ने इसके लिए आयुष मंत्री और विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर इसमें बदलाव करने को लेकर प्रयास किए थे। जिस पर उपमुख्यमंत्री के निर्देशन में विभाग ने ड्रेस कोड बदलाव के आदेश जारी कर दिए हैं। इधर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष छीतरमल सैनी ने इस मांग को पुरी करने पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और विभागीय अधिकारियों का आभार जताया।