झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नयासर में 10 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिकंदर क्लब झुंझुनूं और सैय्यद क्रिकेट क्लब पीपली चौक के बीच खेला गया। सिकंदर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन बनाए। जवाब में सैय्यद क्रिकेट क्लब 10 ओवर में 135 रन ही बना सका। सिकंदर क्लब ने 20 रन से जीत हासिल कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। विजेता सिकंदर क्लब को 31000 रुपए और ट्रॉफी, जबकि उप विजेता सैय्यद क्रिकेट क्लब को 15000 रुपए और ट्रॉफी दी गई। राहुल सैनी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि समाजसेवी मनोज कस्वां और अतिथि के रूप में मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर, राकेश राहड़, मो. इदरीश, मो. मुस्लिम मौजूद थे। अतिथियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मनोज कस्वां ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें और शिक्षा पर ध्यान दें। शिक्षा के बिना सब अधूरा है। इस अवसर पर वासिद, अजीज, मनवर, मिंटू, इम्तियाज अली, वीरेंद्र, फैसल, शाहिद, अल्ताफ, आरिफ, नासिर हुसैन, नाबिल, राहुल, सुनील, प्रमोद, रफीक, राजेश, बलबीर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।