श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट लगाएगा भंडारा

0
23

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री भाद्रपद अमावस्या के शुभ अवसर पर 23 अगस्त 2025 शनिवार को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन श्री लावरेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। जानकारी देते हुए मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी इंद्र मोदी ने बताया कि विशाल भंडारे का आयोजन राणी सती रोड प्रकाश पान पैलेस के सामने स्थित नोहरे पर लगाया जाएगा। जिसका शुभारंभ बगड़ दादूद्वारा के पीठाधीश्वर डॉ. अर्जुनदास महाराज के संत सान्निध्य में मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी सुरेश कुमार पंसारी, कृपाशंकर मोदी, ओमप्रकाश तुलस्यान, राधेश्याम ढंढारिया, राजकुमार अग्रवाल, परमेश्वर हलवाई एवं प्रदीप जालान के द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ट्रस्ट के कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत पंसारी, अंजनी जालान, रूपेश तुलस्यान, नितिन नारनौली, अनूप गाडिया, नवीन जालान, गोविंद जालान, निर्मल शाह, राकेश तुलस्यान, भीम शाह, भवानीशंकर जगनानी, सीमांत तुलस्यान, हितेश केजड़ीवाल, पंकज जालान, सुमित क्यामसरिया, उमेश खेतान, राजेश टीबड़ा एवं डॉ. डीएन तुलस्यान सहित अन्यजन प्रयासरत है।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here