झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शहर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत इंडाली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं व अध्यापकों के चेहरे खिले हुए थे। शाला का एक्टिविटी हाॅल पूरा सजा हुआ था। अवसर था बुधवार सुबह आयोजित होने वाली विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का जिसमें अभिभावकों के साथ ही शाला के भामाशाह भी उपस्थित रहे। संस्था प्रधान सुरेन्द्र कुमार डूडी ने बताया कि सुबह शाला में एक शिक्षक-अभिभावक मिलन कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में अभिभावक व भामाशाह शरीक हुए। इस नवाचार का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास व शाला समृद्धि रहे। कार्यक्रम के दूसरे भाग में गांव के भामाशाह सुरजीत सिंह पुत्र स्व. रतनसिंह शेखावत द्वारा शाला को भेंट की गई टेबल टेनिस का फीता काटकर, सरपंच प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह के द्वारा लोकार्पण किया गया। कैनरा बैंक झुंझुनूं की तरफ से भी शाला की पांच अनुसूचित जाति जनजाति की मेधावी छात्राओं क्रमश: इशिका, तमन्ना, बबिता, अनन्या व मीना को पांच-पांच हजार रुपए के चैक प्रोत्साहन स्वरुप दिए गए। विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक सुशील सैनी ने कक्षा दस में अंग्रेजी विषय में नब्बे प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विधार्थियो को पांच सौ रुपए पुरस्कार स्वरुप दिए गए। भामाशाहों के द्वारा इस अवसर पर विधार्थियों के प्रोत्साहन के लिए अनेकों घोषणाएं की गई। गांव के रामनाथ लांबा ने शाला में अध्ययनरत सभी छात्र-छात्राओं के लिए टाई-बेल्ट देने की घोषणा की। भामाशाह स्व. सुलतान सिंह देग के पुत्र महेंद्रसिंह व ओमप्रकाश ने पूर्ण स्टेज निर्माण की घोषणा की। भामाशाह रामकिशन भैड़ा ने स्टेज पर टीन शैड के साथ बड़े पंखे लगवाने की घोषणा की। प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार डूडी ने भी बोर्ड कक्षा में 95 प्रतिशत के साथ टाॅप करने वाले विद्यार्थी को अपनी तरफ से स्कूटी देने व प्रत्येक गार्गी को चांदी का सिक्का पहनाने की घोषणा की। भामाशाह रामसिंह धींवा ने प्रत्येक कक्षा के प्रथम दो टाॅपर विधार्थियों को प्रतिवर्ष ईनाम देने की घोषणा की। इस अवसर पर शाला स्टाफ व गणमान्य ग्रामीण निकेंद्रसिंह शेखावत, महावीरप्रसाद शर्मा, व्याख्याता दिनेश लांबा, मूलचंद देग, जगदीश देग, सुनिल पेंटर, संदीप कांटीवाल, ओमप्रकाश शर्मा, जयराम शर्मा, केशर गोदारा, गज्जूसिंह शेखावत, होशियार सिंह महला, महावीर लाम्बा, महेश लांबा, मेहरचंद सिहाग, मगाराम मान, गिरधारी कांटीवाल, रामचंद्र स्वामी, राजकुमार जांगिड़ आदि गणमान्य अभिभावक व भामाशाह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान सुरेन्द्र कुमार डूडी ने सभी अभिभावकों, भामाशाहों व अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक सुशील सैनी व अध्यापिका अनिता डांगी ने किया।