कुरैशी महासभा ने सौंपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

0
60

बबाई गांव में 33 केवी बिजली लाइन शिफ्टिंग और मुआवजे की मांग

झुंझुनूं । अजीज जांगिड़
कुरैशी महासभा राजस्थान ने जिला झुंझुनूं के कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपकर खेतड़ी उपखंड के बबाई गांव में 16 अगस्त को प्रतिभाशाली छात्रा छत पर कपड़े सुखाते वक्त 33 केवी विधुत लाइन की चपेट आने से छात्रा मुस्कान कुरैशी की असामयिक मृत्यु हो गई थी।मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। महासभा ने पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा प्रदान करने और गांव से 33 केवी बिजली लाइन को जल्द से जल्द शिफ्ट करने की मांग उठाई है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बबाई गांव में 33 केवी बिजली लाइन के कारण हुए हादसे में छात्रा मुस्कान कुरैशी की जान चली गई। इस घटना ने स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा किया है, और कुरैशी महासभा ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है। महासभा ने मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बिजली लाइन को गांव से हटाने की मांग की है।ज्ञापन सौंपने वालों में कुरैशी महासभा के जिला झुंझुनूं मंडल प्रभारी हाजी सफी नागौरी, प्रदेश महासचिव उमर कुरैशी, प्रदेश सहसचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी, संस्था सदस्य, रफीक खोखर, शाहीन कुरैशी, इदरीस बडगुजर, मुफ्ती इमरान कासमी, अब्दुल्ला,सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर से इस मामले को गंभीरता से लेने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की अपील की।कुरैशी महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आगे के कदम उठाने के लिए बाध्य होंगे। स्थानीय प्रशासन ने ज्ञापन स्वीकार कर मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here