आज वाहन रैली निकालेंगे, 20 अगस्त को जिला बाजार बंद को सफल बनाने के लिए हुआ जिम्मेदारियों का बंटवारा
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रविवार को अंबेडकर पार्क झुंझुनूं में स्मार्ट मीटर जबरन लगाने के विरोध में जिले भर से आए जन संगठनों, संघर्षशील व्यक्तियों व जन प्रतिनिधियों की बैठक बुहाना पंचायत समिति के पूर्व प्रधान बजरंगलाल नेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में तय किया गया कि किसान संगठनों, मजदूर संगठनों, व्यापारिक संगठनों व अन्य तबकागत संगठनों, संघर्षशील व्यक्तियों व जन प्रतिनिधियों की एक व्यापक संघर्ष समिति का निर्माण करने के लिए 30 अगस्त को शिक्षक भवन झुंझुनूं में एक बड़ा सम्मेलन करने का निर्णय किया। संघर्ष समिति राज्य स्तरीय संघर्ष समिति के साथ तालमेल कर संघर्ष को मजबूत किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि 18 अगस्त को स्मार्ट मीटर के आंदोलन को गति देने के लिए व 20 अगस्त को जिला बाजार बंद के लिए वाहन रैली का आयोजन किया जाएगा। वाहन रैली व 20 अगस्त के बाजार बंद को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। बैठक में कामरेड फूलचंद ढेवा, कामरेड विद्याधर गिल, कामरेड फूलचंद बरबड़, कामरेड रामचंद्र कुलहरि, प्रधान संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सुंडा, कामरेड पंकज धनखड़, एडवोकेट रामचंद्र यादव, कामरेड बिजेंद्र सिंह कुलहरि, कामरेड इंद्राज सिंह चारावास, मदनसिंह यादव, पोकरसिंह झाझड़िया, महिपालसिंह पूनियां, कामरेड सुरेश महला, पूर्व प्रधान रामनिवास बाजला, उम्मेदसिंह धनखड़, पालाराम, गिरधारीलाल महला, कैलाश यादव, राजेंद्र फौजी, सरपंच मोहरसिंह सोलाना, सरपंच रामकरणसिंह झाझड़िया, सरपंच उम्मेदसिंह राव, गजराज कटेवा, बिलाल कुरैशी, जयसिंह गुर्जर, राजेश बिजारणियां, पंकज धनखड़, सहीराम धनखड़, कप्तान मोहनलाल, हरिओम, वीरभान सिंह, रामसिंह बराला, रसीद अहमद आदि ने संबोधित किया। बैठक में भोपालसिंह अध्यक्ष बस मालिक संघ, पवन कुमार अध्यक्ष व्यापार मंडल मुकुंदगढ़, प्रदीप मुहाल अध्यक्ष व्यापार मंडल मुकुंदगढ़ मंडी व रफीक खान अध्यक्ष आटो यूनियन मुकुंदगढ़ का समर्थन दिया गया।