सहयोग शक्ति फाउण्डेशन ने जरूरतमंद बेटी को दी पाठ्य सामग्री व आर्थिक सहयोग

0
63

बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु 14 हजार रूपये की सहायता, सदस्याओं ने दिया प्रेरणादायी संदेश

हनुमानगढ़ । हिमांशु मिढ्ढा
सहयोग शक्ति फाउण्डेशन द्वारा समाज में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सराहनीय पहल की गई। संस्था ने जरूरतमंद परिवार की बेटी को न केवल पाठ्य सामग्री वितरित की, बल्कि उसे 14 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की। इस अवसर पर फाउण्डेशन की सदस्याओं ने कहा कि हर बच्चा, विशेषकर बेटियाँ, शिक्षा का अधिकार रखती हैं और समाज की उन्नति में उनका योगदान सबसे महत्वपूर्ण है।क्लब सदस्य पूर्वा पाहुजा ने बताया कि सहयोग शक्ति फाउण्डेशन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शिक्षा में सहयोग करना है, ताकि कोई भी बेटी आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटी न केवल अपने परिवार को सशक्त बनाती है, बल्कि समाज को भी नई दिशा देती है। फाउण्डेशन समय-समय पर इसी तरह की गतिविधियाँ कर जरूरतमंदों तक सहयोग पहुँचाता है।इस मौके पर सदस्यों ने बालिका शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए समाज के सक्षम वर्ग से भी आह्वान किया कि वे आगे बढ़कर गरीब व जरूरतमंद परिवारों की सहायता करें। उन्होंने कहा कि बेटियों को शिक्षित करना वास्तव में पूरे समाज को शिक्षित करना है। शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे बेटियाँ आत्मनिर्भर बन सकती हैं और जीवन की चुनौतियों का डटकर सामना कर सकती हैं।कार्यक्रम में प्रेरणा पाहुजा, पूर्वा पाहुजा, नेहा शर्मा, सांची पाहुजा, चहक गांधी, नेहा आकाश गर्ग, रितु प्रेमजानी, सुषमा वर्मा, निशा मित्तल, निशा छाबड़ा, ज्योति कामरा, पूजा डोडा, डॉली अरोड़ा, मीनू मुंजाल,मुस्कान डोडा,रेणु सोंधी, सुरभि जी व अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। सभी सदस्याओं ने मिलकर यह संकल्प लिया कि फाउंडेशन आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में जरूरतमंद बच्चों को हरसंभव सहयोग देता रहेगा।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here