कोलसिया।जाखल के गोगाजी मेले में खेली गई कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला नवलड़ी और खेदड़ों की ढाणी जाखल की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक खेल में नवलड़ी की टीम विजेता रही। आयोजक मंडल की ओर से विजेता टीम को 11 हजार रूपए नगद राशि व ट्रॉफी तथा उप विजेता टीम को 7100 रूपए नगद राशि व ट्रॉफी भेंट की गई। दोनों टीमों को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इसके अलावा सभी खिलाड़ियों को मैडल प्रदान किए गए। बेस्ट रेडर शैलेंद्रसिंह नवलड़ी को 1100 रूपए नगद व प्रशस्ति पत्र तथा बेस्ट डिफेंडर दिनेश कुमार जाखल को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर गौशाला अध्यक्ष प्रतापसिंह मूंड, मनोहरसिंह, रामसिंह मूंड, पूर्व तहसीलदार जगदीशप्रसाद माहिच, देवीलाल, शिंभूसिंह, हरिसिंह, अनिल कड़ायल, रामलाल माहिच, संदीप माहिच, राकेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।