एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़ को टर्बो जोन चेयरपर्सन परफॉर्मेंस अवार्ड मिला

0
33

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं की साधारण सभा बगड़ रोड स्थित पंसारी हॉस्पिटल में रविवार दोपहर को हुई। सभा की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत ने की। सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता ने गत सप्ताह की रिपोर्ट सदन में पढ़कर सुनाई। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। इस अवसर पर एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़ को वर्ष 24-25 में जॉन चेयरपर्सन का सराहनीय कार्य करने पर टर्बो जोन चेयरपर्सन परफॉर्मेंस अवार्ड देकर तत्कालीन निवृतमान प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन सुनिल अरोड़ा के द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया, के लिए उपस्थित सभी क्लब सदस्यों ने जांगिड़ को बधाई दी। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्र सिंह शेखावत, सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता, रीजन चेयरपर्सन लॉयन डॉ. एनएस नरूका, एमजेफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, एमजेफ लॉयन नरेंद्र व्यास, लॉयन विनिता शर्मा, लॉयन मुबारक अली पठान, लॉयन शकुंतला पुरोहित, लॉयन शिवकुमार जांगिड़, लॉयन डॉ. उम्मेद सिंह, लॉयन अशोक सोनी, एमजेएफ लॉयन मनोजसिंह टीकेएन, एमजेएफ लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार एवं कैलाशचंद्र सिंघानिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। लॉयंस क्लब झुंझुनूं की साधारण सभा से पूर्व पंसारी लॉयंस अस्पताल बगड़ रोड झुंझुनूं में बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर, जो कि प्रत्येक रविवार को आयोजित किया जाता है, के क्रम में रविवार को पंजीकृत किए गए 22 रोगियों को लॉयन डॉ. एनएस नरूका के परामर्श पर लिखी गई सात दिवस की दवाइयां लॉयंस क्लब मेडिसिन बैंक से निशुल्क प्रदान की गई।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here