पिलानी।बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय पिलानी में विद्यालय की पूर्व छात्राओं का सरकारी सेवा में चयन होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। छात्रा वंदना सैनी का दिल्ली पुलिस में सहायक उप निरीक्षक पद पर तथा छात्रा अनामिका का सशस्त्र सेना बल में उप निरीक्षक पद पर चयन होने पर विद्यालय द्वारा प्रार्थना सभा में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बिरला शिक्षण संस्थान के निदेशक व स्कूल प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर (एवीएसएम) थे। विद्यालय के प्राचार्य चंद्रशेखर शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया तथा सरकारी सेवा में चयनित छात्राओं का परिचय करवाया। मुख्य अतिथि महोदय मेजर जनरल (रिटायर्ड) एसएस नायर (एवीएसएम) व संस्था के प्रशासनिक अधिकारी शोभा वर्मा द्वारा छात्राओं को दुपट्टा स्मृति चिह्न व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। दोनों चयनित छात्राओं ने अपने विद्यालय की स्मृतियों विद्यार्थियों से साझा की तथा विद्यार्थियों को यह मोटिवेशन दिया कि किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत और जिद की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया की बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सिद्ध करने के लिए करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में छात्राओं का वजूद आवश्यक है। चाहे कितना भी कठिन क्षेत्र क्यों ना हो। छात्रों ने बताया कि बाल निकेतन शिक्षण संस्थान छात्रों के लिए इस प्रकार का प्लेटफार्म है जहां विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है। मुख्य अतिथि ने अपने आशीर्वचन में बताया कि सशस्त्र सेना बल व दिल्ली पुलिस में चयन होना छात्रों के लिए मामूली बात नहीं है। कड़ी मेहनत व लगन से किसी भी लक्ष्य को पूर्ण किया जा सकता है। यह दोनों छात्राएं अन्य छात्राओं की प्रेरणा स्रोत है। अंत में संस्था प्रधान द्वारा मुख्य अतिथि, मीडियाकर्मियों व अभिभावकों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।