स्व. संदीप डांगी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

0
25

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बीबासर में भाजपा कार्यकर्ता स्व. संदीप डांगी की छठी पुण्यतिथि पर स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्वर्गीय संदीप डांगी मेमोरियल मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख तथा भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि थी। जबकि अध्यक्षता भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां ने की। कार्यक्रम में संदीप डांगी की माताजी पतासी देवी, श्री बालाजी ग्रुप के चेयरमैन कृष्ण गावड़िया, बीबासर सरपंच हरपाल, अजय चाहर बगड़ सहित ग्राम पंचायत बीबासर के सैंकड़ों महिला, पुरुष और युवाओं संदीप डांगी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने संदीप डांगी की यादों को चिरस्थाई बनाए रखने के लिए पौधारोपण किया।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here