डूंडलोद।डूंडलोद विद्यापीठ में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डीवीपी के उपाध्यक्ष डॉ. केडी यादव, सचिव मुकेश पारीक, सह सचिव सीताराम जीनगर, प्राचार्य एसके शर्मा, प्रबंध समिति सदस्य महेश भूत, सुभाष भूत एवं हुसैन खान झंडा फहराया गया। एनसीसी कैडे्टस एवं विभिन्न सदनों के छात्रों ने परेड कर ध्वज को सलामी दी। छात्रों ने देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के बाद मिठाई वितरित की गई।