खेतड़ी प्रशासन से मिला सातवीं बार सम्मान
खेतड़ी।जिले के निकटवर्ती भीमसर गांव के निवासी युवा लेखक और शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार को खेतड़ी उपखंड स्तर पर उप जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद पर देश-विदेश में पिछले कई सालों से शोध कार्य करने वाले शोधकर्ता डॉ. जुल्फिकार को यह सम्मान खेतड़ी के पोलो ग्राउंड में उप जिला कलेक्टर मुकेश चौधरी, उप पुलिस अधीक्षक जुल्फिकार अली, तहसीलदार सुनील कुमार मील सहित कई अन्य पदाधिकारीयों द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान रामकृष्ण मिशन पर शोध एवं शैक्षणिक कार्य में विशेष योगदान के लिए दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शोधकर्ता डाॅ. जुल्फिकार को इससे पहले भी देश-विदेश में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा, समाजसेवा, विवेकानंद पर पुस्तक सृजन व रिसर्च कार्यों के लिए अनेक संस्थाएं सम्मानित कर चुकी हैं। इस सम्मान समारोह में 52 प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया है।