झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कृषि विभाग झुंझुनूं के उप निदेशक शीशराम जाखड़ को कृषि आयुक्तालय पंत कृषि भवन जयपुर में कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने राज्य स्तर पर सम्मानित किया। उप निदेशक कृषि (आत्मा) के पद पर झुंझुनूं में कार्यरत शीशराम जाखड़ को जिले में निरंतर 30 सालों तक उत्कृष्ट व सराहनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है। कृषि क्षेत्र में शीशराम जाखड़ को इसी वर्ष जिला स्तर पर जिला प्रशासन, स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान द्वारा व आज पंत कृषि भवन जयपुर में सम्मानित किया गया। जाखड़ इससे पहले राज्य स्तर सहित तीन बार सम्मानित हो चुके है। शीशराम जाखड़ ने निरंतर तीन दशक तक जिले नवीनतम के किसानों तक विभागीय अनुदानित योजनाएं व कृषि तकनीकी पहुंचाने के प्रयास किए है। जिसके फलस्वरूप किसानों ने आधुनिक खेती को अपनाया है तथा किसानों के जीवन स्तर में सुधार हुआ। इस सम्मान पर रतेरवाल सीड्स के कृष्ण रतेरवाल व व बालाजी बीज भंडार बड़ागांव के संचालक दाताराम ने खुशी जाहिर की है।