झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अंबेडकर भवन में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिरियासर कलां हाल हाउसिंग बोर्ड निवासी उम्मेद सिंह गर्वा ने अंबेडकर भवन में 51 हजार रूपए का विकास कार्यों में सहयोग देने की घोषणा की। जिस पर संस्था सदस्यों ने साफा एवं शॉल ओढाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक महावीर सानेल, रामनिवास जिनोलिया, भोपालसिंह बालान, गणपत सिंह रैगर, रामदेव सिंह, रामस्वरूप सिंह, बालाराम रांगेरा, वीएन देशराज, सुमेर शास्त्री एवं छात्रावास के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।