झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
चूणा चौक राणी सती रोड स्थित झुंझुनूं प्रगति संघ द्वारा संचालित आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल में 79वां स्वाधीनता दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एडवोकेट महेशचंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि वस्त्र व्यवसायी सुभाषचंद्र जालान, विद्यालय अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सचिव परमेश्वरलाल हलवाई, स्थानीय कार्यकारिणी सदस्य कैलाशचंद्र सिंघानिया, अमित जगनानी, डॉ. ममता जालान, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए पवन केडिया, नारायण जालान, राजकुमार तुलस्यान, अशोक केडिया, आनंद टीबड़ा, विपिन राणासरिया, विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. अजय शर्मा, प्रधानाचार्या अनिता महमिया व अन्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ कीया गया। इस अवसर पर विद्यालय के दो पूर्व छात्र रिया केडिया एवं रूपेश उदयपुरिया के सीए बनने पर उनकी अनुपस्थिति में उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों का नगद राशि के साथ सम्मान किया गया। संचालन अध्यापिका ललिता शर्मा एवं छात्रा फातिमा ने किया।