मुकुंदगढ़।कस्बे में संचालित सामाजिक संस्था लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट तहसील कार्यकारिणी की मीटिंग सती माता मंदिर मुकुंदगढ़ में आहुत की गई। मीटिंग मुख्य अतिथि संभाग प्रभारी मनोज शर्मा थे। अध्यक्षता उप तहसील प्रभारी शर्मा ने की। नवलगढ़ प्रभारी कमल शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। इस मौके पर ट्रस्ट के संभाग प्रभारी मनोज शर्मा ने पिछले महीने और आगामी महीने में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए कहा कि ट्रस्ट सेवा, संस्कार, स्वाभिमान की परिकल्पना को साकार करते हुए पिछले छह वर्षों से पूरे शेखावाटी में सरकारी योजना जन—जन तक योग शिक्षा आध्यात्मिक चेतना अभियान के साथ कार्य कर रहा है। इसके साथ ही हमारी मुकुंदगढ़ में भी हमारी टीम द्वारा अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं। जो सराहनीय उन्होंने आगामी दिवस में टीम को करने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला और टीम को कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए। ट्रस्ट प्रभारी रंजना शर्मा ने अब तक किए हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। ट्रस्ट अध्यक्ष ने डिम्पल कुमावत ने आने वाले समय में करने वाले कार्यों को विस्तारपूर्वक बताया। संगठन मंत्री कुमकुम प्रजापति ने धन्यवाद दिया। सह प्रभारी पायल मारोठिया ने शांति मंत्र के साथ मीटिंग का समापन किया। इस मौके पर नवलगढ़ अध्यक्ष दिलीप प्रजापति, कविता देवी, कृष्णा देवी, सुशीला देवी, ऊषा स्वामी, सुमन देवी आदि मौजूद रही।