खिरोड़।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किरोड़ी नोहरा का बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर जाखल में हुए कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। विद्यालय में 90 प्रतिशत से अधिक अंक विद्यालय के 16 में से 14 बालिकाओं का चयन बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए हुआ है। विद्यालय की बालिका करुणेश स्वामी 96.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नवलगढ़ ब्लाक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। भूगोल विषय व्याख्याता प्रकाश सैनी ने बताया पांच विद्यार्थियों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। विधायक विक्रम सिंह जाखल द्वारा प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद सैनी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। किरोड़ी नोहरा के विद्यालय को सम्मान मिलने पर ग्रामीणों ने कृषि व्यक्त करते हुए बधाई दी है।