झुंझुनूं के जुबैर कुरैशी बने कुरैशी महासभा राजस्थान के प्रदेश सहसचिव

0
35

जयपुर में हुई पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा, समाजसेवा, शिक्षा और रोजगार पर रहेगा संगठन का फोकस

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कुरैशी महासभा संस्थान राजस्थान ने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन जयपुर में किया, जिसमें संगठन की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इस महत्वपूर्ण अवसर पर झुंझुनूं के समाजसेवी जुबैर कुरैशी को कुरैशी महासभा राजस्थान का प्रदेश सहसचिव नियुक्त किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुरैशी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक चूरू हाजी मकबूल मंड्रेलिया ने संगठन के उद्देश्यों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने समाज के उत्थान, शिक्षा, और रोजगारोन्मुखी पहल को बढ़ावा देने पर जोर दिया। नई कार्यकारिणी में अन्य प्रमुख नियुक्तियों में साजिद सुलेमानी कुरैशी को प्रदेश सचिव और प्रदेश प्रवक्ता, तथा लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका चेयरमैन मुस्तफा कुरैशी को प्रदेश कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।जुबैर कुरैशी, जो झुंझुनूं में अपने सामाजिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं, ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि वे समाज के विकास और कुरैशी समुदाय की बेहतरी के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में संगठन ने समाज में शिक्षा, व्यवसायिक विकास, और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
कुरैशी महासभा राजस्थान ने इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों से सहयोग और एकजुटता की अपील की, ताकि सामाजिक और आर्थिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके। यह आयोजन कुरैशी समुदाय के लिए एक नई शुरुआत का प्रतीक माना जा रहा है

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here