बगड़।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा बुधवार को भाजपा नगर मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष सुदर्शन चौमाल के नेतृत्व तथा चेयरमैन गोविंद सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में बगड़ चौराहा से शहीद प्रशांत बुंदेला स्मारक तक निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा में अभियान प्रभारी झुंझुनूं सतीश खीचड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा, मंडल संयोजक गोपाल स्वामी, वीरेंद्रसिंह राठौड़, धीरज दाधीच, शैलेंद्रसिंह, रामसिंह चंदेलिया, कमलेश चाहर, ओमप्रकाश बुंदेला, दीपक चौमाल, मुकेश चंदेलिया, दीपक सहल, विक्रमसिंह राठौड़, नितिश भार्गव, बहादुरमल, विशाल सोनी, अंकित सैनी, अजय कुमार, मोहित कुमार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। तिरंगा यात्रा समापन पर शहीद को माला पहनाकर तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।