लोहार्गल में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का होगा समाधान!

0
26

मेले व धार्मिक आयोजन की तैयारियों की बैठक में उठा मुद्दा

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोहार्गल इलाके में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान होगा। इसे लेकर जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि वे स्वयं मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडरों से बातचीत कर इसके लिए तत्काल अस्थायी और इसके बाद स्थायी समाधान निकालने की कोशिश करेंगे। दरअसल जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग अगस्त—सितंबर माह में झुंझुनूं जिले में प्रस्तावित विभिन्न धार्मिक आयोजनों और मेलों का लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक ले रहे थे। जिसमें लोहार्गल में मोबाइल नेटवर्क की समस्या सामने आई तो जिला कलेक्टर ने आश्वास्त किया कि इसका समाधान किया जाएगा। बैठक में डॉ. गर्ग ने अगस्त—सितंबर माह में प्रस्तावित मेलों और धार्मिक आयोजनों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और विभिन्न ट्रस्ट और आयोजन समितियों के प्रतिनिधियों से सुझाव लेकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान कराने के लिए आश्वस्त किया। बैठक में जिला परिषद सीईओ रणजीत गोदारा, एएसपी देवेंद्र सिंह राजावत, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर, पीआरओ हिमांशु सिंह, राणी सती ट्रस्ट की ओर से हरिशचंद्र रोहिला, खेमी शक्ति ट्रस्ट की ओर से श्यामसुंदर टीबड़ा, लोहार्गल धाम के स्वामी अवधेशानंद महाराज आदि ने विचार रखे। डॉ. अरूण गर्ग ने कहा कि जिले में होने वाले धार्मिक आयोजन और मेलों में बाहर से भी लाखों श्रद्धालु आएंगे। जिन्हें किसी प्रकार की परेशानी ना हो और ना ही आयोजनों में किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो। इसके लिए पूरा प्रशासन अलर्ट है। लोहार्गल में मोबाइल नेटवर्क का इश्यू आया है। जिसे लेकर मोबाइल कंपनियों और बीएसएनएल प्रतिनिधियों से बातचीत कर इसका अस्थायी और स्थायी, दोनों समाधान निकाले जाएंगे। सुरक्षा की माकूल व्यवस्था के लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए है।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here