झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि के निर्देश अनुसार 15 अगस्त के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान वितरण कार्यक्रम को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान ने मोहल्ला पीरजादान में स्थित दरगाह तारकीन हजरत ख्वाजा सूफी कमालुद्दीन चिश्ती में पीर मोहम्मद अमानतुल्लाह फारुकी की सदारत में हर घर तिरंगा वितरण कार्यक्रम का आगाज किया। दरगाह में अकीदत के फूल पेश कर मोर्चा कार्यकर्ताओं ने देश मे अमन, चैन और खुशहाली की दुआएं मांगी। इस अवसर पर पीर मोहम्मद अहमद उर्फ कुकू भाई, मोर्चे के जिला महामंत्री रुस्तम अली कांट, लुकमान खान, हाजी अब्दुल रहमान मोम, डॉ. शौकत अली, हाजी मोहम्मद अय्यूब, मोर्चे के नगर मंडल अध्यक्ष खलील सिलावट, शाहिद फारूकी, उस्मान गनी लादूसरिया, जावेद लुहार, हवलदार इकबाल खान सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।