समाजसेवी कृष्ण गावड़िया ने अपने नाना की स्मृति में किया अनूठा नवाचार
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पहली बार गायों के लिए हरा चारा उगाया जाएगा। इसके लिए झुंझुनूं जिला मुख्यालय के साथ लगते आबूसर गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन को स्व. मालाराम कुलहरि उद्यान के रूप में विकसित किया जाएगा। इस उद्यान में ना केवल पौधे लगाए गए है। बल्कि इन पौधों के बीच कृषि वैज्ञानिकों की सलाह से समान दूरी रखी गई है। ताकि उनमें साल में तीन से चार बार गायों के खाने के लिए हरा चारा भी उगाया जा सके। इस कार्य का जिम्मा समाजसेवी कृष्ण गावड़िया ने उठाया है। जिसका शुभारंभ जिला प्रमुख व भाजपा जिलाध्यक्ष हर्षिनी कुलहरि ने किया। इस मौके पर कृष्ण गावड़िया ने बताया कि जिला गौ सेवा समिति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निरंजन सिंह जानूं की प्रेरणा से चार गौशालाओं के विकास का काम हाथ में लिया है। इससे पहले कुलोद और किठाना की गौशालाओं के लिए वे कार्य कर चुके है। अब आबूसर और इसके बाद पातुसरी के विकास के लिए भी हरसंभव कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आबूसर उनका ननिहाल है। उनके नाना स्व. मालाराम कुलहरि भी एक गौसेवक और पर्यावरण प्रेमी थे। इसलिए उन्होंने गांव में खाली पड़ी सरकारी जमीन का सदुपयोग करते हुए इसे विकसित करने का कदम उठाया है। इस मौके पर जिला प्रमुख समेत अन्य अतिथियों के नाम से पौधे लगाए गए। जिनकी सार संभाल नियमित तौर पर होगी। कृष्ण गावड़िया ने बताया कि गौ सेवा से बड़ा कोई पुण्य काम नहीं है और पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है। दोनों को ध्यान में रखते हुए आबूसर में यह अभिनव प्रयोग किया गया है। इस जमीन को समतल करवाकर पौधारोपण किया गया है। नियमित सार संभाल के लिए भी कर्मचारियों को लगाने के साथ—साथ ग्रामीणों को जिम्मेदारी दी गई है। इस मौके पर जिला गौ सेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, प्रवक्ता कैलाश व्यास लिखवा, समाजसेवी व भामाशाह शिवकरण जानूं, रिटायर्ड शिक्षा अधिकारी अमीलाल मूंड, प्रिंसिपल प्रमोद आबूसरिया, पूर्व पार्षद कुलदीप पूनियां, कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के वैज्ञानिक डॉ. दयानंद आदि मौजूद थे।