चूरू। जिले में हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्वेता कोचर ने बुधवार को पुराने कलक्ट्रेट परिसर स्थित कस्तूरबा केंटीन में राजीविका महिला समूहों द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। सीईओ कोचर ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं महिला समूहों के कार्य की सराहना की। कार्यक्रम में डीपीएम दुर्गा देवी ढाका, डीटीई रमेश कुमार, मुकेश महर्षि, लेखाकार इमरान ख़ान, बीपीएम विश्व प्रताप सिंह, संदीप कुमार, मुकेश कुमार, दलीप कुमार, रीना कुमारी सहित अन्य मौजदू रहे।