गुढ़ागौड़जी।क्षेत्र गांवों में किसान नेताओं का जनसंपर्क कर रहे विद्युत उपभोक्ता मंच के आह्वान पर किसानों ने स्मार्ट मीटर के विरोध में मझाऊ, सिंगनौर, धमोरा, भोड़की आदि गांवों में जन जागरण अभियान चला करके इन गांवों में मुख्य चौकों पर किसानों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए मीटिंग की। इन गांवों में अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा, कम्यूनिस्ट पार्टी के तहसील सचीव शिवनाथ महला, सयुंक्त किसान मोर्चा के महताब खरबास, अखिल भारतीय किसान सभा के तहसील सेक्रेटरी महावीर खरबास, पूर्व उप जिला प्रमुख विद्याधर गिल आदि ने अपने विचार प्रकट किए। लोगों को 20 अगस्त को समार्ट मीटर के विरोध मे जिला बंद के निर्देश पर गुढ़ागौड़जी को भी बंद करने के लिए प्रेरित किया। अपने संदेश में कहा कि 20 अगस्त को ज्यादा से ज्यादा लोग पधारे। इन गांवों में प्रचार प्रसार करने वालों में मोहरसिंह महला, शिवप्रसाद डूडी, महिपाल डूडी, श्रीचंद डूडी, अजीम खान भोड़की, अशोक गुप्ता, महेंद्र शेखावत, राकेश डूडी, उम्मेद नितड़, राजेश नितड़ आदि मौजूद थे।