बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जिले में विभिन्न संस्थानों में जागरूकता एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन

0
32

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनूं द्वारा जिले के सेठ बैद्यनाथ सोमानी सीसै स्कूल सुलताना, राजकीय उमावि किशोरपुरा एवं श्री सनातम धर्म पंचायत उमावि मंडावा में जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनूं के सहायक निदेशक अरविंद कुमार ओला के निर्देशन में बाल विवाह मुक्त राजस्थान अभियान के तहत जिले के विभिन्न संस्थानों में बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलवाई गई। इस जागरूकता कार्यक्रम में चाईल्ड हेल्प लाईन 1098 बाल अधिकारिता विभाग झुंझुनूं की टीम ने सभी संस्थानों के स्टाफ एवं बच्चों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलवाई एवं बच्चों को बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 की धाराओं व विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया। चाइल्ड हेल्पलाइन झुंझुनूं के परियोजना समन्वयक महेश कुमार मांजू, काउंसलर अरविन्द कुमार, केस वर्कर नरेंद्रसिंह भाटी एवं बाल अधिकारिता विभाग की आउटरिच वर्कर पूनम जांगिड़ ने स्टाफ एवं बच्चों को बाल विवाह एवं बाल शोषण के शिकार बच्चों की सूचना होने पर अतिशीघ्र चाईल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नम्बर 1098 पर देने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवा हर समय बच्चों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए तैयार रहती है। जिससे बच्चों को किसी भी प्रकार की हिंसा, शोषण और उत्पीड़न से बचाया जा सकता है। सुलताना के कार्यक्रम में स्कूल प्रधानाचार्य सुभाषचंद्र सैनी, आचार्य विनोद कुमार, सुनिल कुमार, भरतसिंह, जयसिंह, परमेश्वरसिंह, अंजू सैनी, सुनिता शर्मा, सुनिता दर्जी, बबिता सैनी, रजनेश कुमारी, अंकिता सैन, मुनेश कुमार, रामकृष्ण पारिक, मंडावा के कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ. विद्या पुरोहित, प्रशांत नायक, जीवराज सिंह, सलीम खान, जावेद खान, सांकेत मौर्य, मनीष मील, विशाखा, माया शर्मा, विनिता शर्मा, सुरेश कुमार, संदीप कुमार, पूनम शर्मा, गोपाल सैनी, बीरबल सिंह, नवीन कुमार, किशोरपुरा के कार्यक्रम में प्राधानाचार्य चंद्रपाल सिंह डारा, पुस्तकालयाध्यक्ष मूलचंद बड़सरा, दिनेश बुगालिया, मंजू शर्मा, सीता मोयल, पंकज सिंह के साथ—साथ राजस्थान महिला कल्याण मंडल की जिला कॉर्डिनेटर चेतना शर्मा, अक्षय, आदिती मीणा इत्यादि कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों, विद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारियों और उपस्थित अधिकारियों को बाल विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाई गई।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here