झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय राधेश्याम आर मोरारका महाविद्यालय में स्वदेशी जागरण मंच झुंझुनूं के बैनर तले एक शिक्षक एक वृक्ष की थीम पर 51 पौधे लगाए। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने कहा पेड़ लगाओ खुशहाली पाओ और पंच परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ाओं। सभी शिक्षकों ने इस वर्ष पांच-पांच पौधे लगाकर संरक्षण करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. सुरेन्द्र सिंह, जिला सचिव डॉ. विकास भड़िया, इकाई सचिव प्रो. मानसिंह मान, विचार विभाग प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच झुंझुनूं एवं सह-समन्वयक स्वावलम्बी भारत अभियान डॉ. शुभकरण, डॉ. धर्मवीर जानूं एवं डॉ. विकास मील उपस्थित रहे।