यमुना के पानी को लेकर जल्द ही डीपीआर तैयार होगी और शिलान्यास भी होगा— भजनलाल शर्मा
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं दौरे पर रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने यमुना समेत प्रदेश में लंबित अन्य पानी के प्रोजेक्टों को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी पानी के मसालों का निपटारा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति और नियत, दोनों में खोट है। शेखावाटी के लोगों को 40 सालों तक कांग्रेस ने यमुना के पानी पर ठगा है। कांग्रेस के बड़े बड़े नेता हुए। जो चुनावों के वक्त सफेदी डलवाते थे और झांसा देते थे कि यमुना का पानी आएगा। लेकिन कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यमुना के पानी को लेकर एमओयू हो गया है। डीपीआर बनने का काम चल रहा है। टास्क फोर्स लगातार काम कर रही है। 10 दिन पहले भी प्रोग्रेस रिपोर्ट आई है। जिसके बाद वे कह सकते है। डीपीआर बनने का काम अंतिम चरण में है। जिसके बाद शिलान्यास और काम शुरू होगा। उन्होंने कहा कि वे वादा करते है कि शेखावाटी को यमुना का पानी हर हाल में मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को ठगने का काम किया। ईआरसीपी, यमुना समझौता, गंग नहर, इंदिरा नहर, नर्बदा, माही डेम, जंवाई बांध, देवास, ब्राह्मणी और चंबल नदी से जुड़े पानी के मसालों पर सिर्फ राजनीति की। लेकिन हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इन्हें पूरा करेंगे। इससे पहले हैलिपेड पर भाजपा नेता विश्वंभर पूनियां, दिनेश धाबाई आदि ने सीएम का स्वागत किया।