गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में निकलेगा विरोध मार्च, झुंझुनूं से भी कार्यकर्ता होंगे शामिल
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
देशभर में हो रही वोट चोरी के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने के लिए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस द्वारा बुधवार को सुबह 10 बजे जयपुर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन से शहीद स्मारक गवर्नमेंट हॉस्टल तक पैदल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन करेगी। जिसमें झुंझुनूं से भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने बताया कि सभी नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से निवेदन किया है कि बुधवार को सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पधारकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा इस लोकतंत्र की हत्यारी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करें।