हनुमानगढ़ टाउन में भाजपा की जन संवाद महा पंचायत

0
63

शहर की चरमराई व्यवस्था व भ्रष्टाचार पर अधिकारियों को घेरा

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
टाउन के सेंट्रल पार्क में आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जन संवाद महा पंचायत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक मौजूद रहे। सभा में शहर की बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं, भ्रष्टाचार और सरकारी विभागों के ढीले रवैये को लेकर जमकर आक्रोश व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र पारीक, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुमित रणवा, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, भाजपा नगर मंडल के प्रकाश तंवर, पूर्व मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा,फुडग्रेण मर्चेन्ट एसोसिऐशन अधयक्ष नरोतम सिंगला, वरिष्ठ नेता खेमचंद तेजवानी, पूर्व पार्षद मुकेश भार्गव, भीम सिंह राघव, सरपंच हरदीप सिंह (रोड़ीकपुरा),एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष नोरंग चावरिया, चौधरी मुखराम, देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह राठौड़, किसान मोर्चा महामंत्री तारा चन्द्र सिंवर,सहदेव सिंवर, सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

व्यवस्था सुधारने की आवश्यकता पर जोर

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहर में प्रत्येक सरकारी कार्यालय की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय छोटे कर्मचारियों पर काम का बोझ डालकर पल्ला झाड़ लेते हैं। इससे न केवल जनता को परेशानी होती है, बल्कि कामकाज में भी लापरवाही बढ़ रही है। नेताओं ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार अपने चरम पर है, और कोई भी विभाग इससे अछूता नहीं है। सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ जनता तक सही तरीके से नहीं पहुंच पा रहा है। आम नागरिक फाइलों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी समाधान के बजाय टालमटोल कर रहे हैं।

विद्युत विभाग पर सबसे ज्यादा नाराजगी

महा पंचायत में सबसे अधिक नाराजगी विद्युत विभाग को लेकर व्यक्त की गई। वक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा रक्षा बन्धन कि रात को हटधर्मीता दिखाते हुए पुरे टाऊन शहर कि लाईट बन्द कर दी, अपनी दादागिरी दिखाते हुए 4 से 5 घन्टे बिजली बन्द रखी,सारा शहर संडक पर आ गया,उसको लेकर वक्ताओ ने कहा जिन कर्मचारीयो ने लाइट बन्द कि थी उनके खिलाफ जॉच करवाकर उनके खिलाफ कार्यवाही कि जाये व एफआरटी टीम द्वारा अधिकारीयो से कि गई साठगांठ कि जॉच सीबीआई से करवा कर इनके खिलाफ कार्यवाही करवाई जायेगी । उन्होने कहा एफआरटी टीम कि पॉच टीमें के 30 कर्मचारी कागजो में कार्यरथ दिखाकर भुगतान उठाया जा रहा है लेकिन कार्य दो टीमो में 4 कर्मचारी कार्य कर रहे है उनके भी जॉच करवा कर भ्रष्ट अधिकारीयो पर कार्यवाही करवाई जायेगी । इन सब कि शिकायत मुख्य मंत्री व ऊर्जा मंत्री से कि जायेगी, जो भ्रष्ट अधिकारी 10 से 15 सालो से एक ही जिले में (टिके बैठै है ) कार्य कर रहे हे उनके खिलाफ भी कार्यवाही के लिये कहा जायेगा । उन्होने कहा कोई कर्मचारी समय पर काम करने के लिए तैयार नहीं होता। बिजली मरम्मत, मीटर बदलने और कनेक्शन जैसी बुनियादी सेवाओं में लापरवाही से आम जनता परेशान है। ग्रामीण इलाकों में तो हालत और भी खराब है, जहां बिजली कटौती और ट्रांसफार्मर खराब होने की समस्याएं महीनों तक अनसुलझी पड़ी रहती हैं। वक्ताओं ने इस बाबत जिला कलक्टर पर भी सवालिये निशान लगाते हुए कहा कि हम ने आप को 30 दिन पहले ही इस बाबत अवगत करवा दिया था लेकिन आप ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया ।

एकजुट होकर लड़ने का आह्वान

सभा में उपस्थित नेताओं और नागरिकों ने एक स्वर में कहा कि यदि शहर की व्यवस्था को सही करना है तो सभी को एकजुट होना होगा। जनता की आवाज को मजबूत करने के लिए ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाएंगे। महा पंचायत में आए लोगों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को साझा किया और सुधार की मांग की। कार्यक्रम के अंत में यह तय किया गया कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में जन संवाद की श्रृंखला जारी रहेगी, ताकि आम जनता की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक मजबूती से पहुंचाया जा सके। अस मौके पर धर्मपाल सिंवर,श्रवण बिश्नोई,मंखन सिंह पूर्व संरपंच जन्डावाली,सुनील ढाका, भूपेन्द्र नेहरा, शुभेन्द्र सिंह शेरी,ओम असोपा,शेर सिंह ढिल्लो पार्षद,अजमेर सिंह,प्रदीप मितल पार्षद,कलवंत वर्मा,सुशील जैन, सुशील सारस्वत,संदीप बिन्दल,हर्ष राजवी,राजेश दादरी,बलकरण सिंह ढिल्लो सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here