30 अगस्त को होगा छटटा विशाल जागरण और भंडारा, समाज के गणमान्य लोग रहे मौजूद
हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
रेगर धर्मशाला में रामदेव सेवा समिति हनुमानगढ़ की तरफ से छटटा विशाल जागरण ( जम्मा ) एवं भंडारा के उपलक्ष में भूमि पूजन के उपलक्ष व ध्वजा पूजन का आयोजन रखा गया है, जिसमें मुख्य अतिथि पवन मौर्य व समिति अध्यक्ष बजरंग खंडनावलिया सर्व समाज की तरफ से भूमि पूजन किया गया। पंडित टिन्कू पाझडे द्वारा पुजा अर्चणा करवाकर जयकारो के साथ ध्वजारोहण किया गया । समिति के सदस्य पवन मोर्या ने बताया कि उक्त भंडारा पिछले पॉच वर्षों से निरंतर लगाया जा रहा है। इस वर्ष सभी सदस्यों के सहयोग से छटटा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि 30 अगस्त 2025 को विशाल जागरण का आयोजन होगा। जागरण के पश्चात विशाल भन्डारे का आयोजन होगा । इस मौके पर चिरंजी जटोलिया कृष्ण नांगलिया जाटोलिया पूनम दौलिया कालू प्रधान दयाराम जीपुरखाराम जी नांगलिया मामचंद जी जगदीश जी भंगत विष्णु बाकोलियागौरी शंकर गोविंद रेगर धर्मपाल मौर्य नंदू जी कुरडिया सुशील जी नंगलिया करण बालोटिया साहबराम बालोटिया पुरखाराम जी धौलपुरिया महेंद्र जी मुंडोतिया सोनू जी जाटोलिया प्रेमजी मौर्य सोमनाथ जी धौलपुरिया रूपराम जी चौरोटिया ओमप्रकाश जी फुलवाडिया सुरजाराम जी नांगलिया बलवंत सिंह जी मुकेश कुमार सचिन बाकोलिया प्रेम दौलपुरिया राजू बालोटिया व अन्य सदस्य मौजूद थे।