परिषद शहीदों का सम्मान के लिए जाएगी शहीदों के घर

0
26

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झुंझुनूं, सीकर व चुरू की समन्वय बैठक वीर झुंझार सिंह पार्क में जयपुर प्रांत अध्यक्ष एयर कोमोडोर चंद्रमौलि विशिष्ट सेवा मैडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। परिषद संयोजक एवं राजस्थान गौरव सैनानी शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजवीर चनाना ने परिषद की कार्यशैली व दायित्वों के बारे में विस्तार से बताया। वहीं झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन धर्मपाल भांबू ने पिछले एक साल में परिषद के द्वारा झुंझुनूं इकाई के द्वारा किए गए कार्यों को प्रस्तुत किया। चिड़ावा इकाई के अध्यक्ष रामकिशन डारा ने परिषद द्वारा नवाचारों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष चंद्रमौली ने झुंझुनूं के सभी पदधिकारियों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए बधाई देते हुए कहा कि परिषद का मुख्य ध्येय निस्वार्थ भाव से सेवा करना और आने वाले शहादत दिवसों को उत्सवों के रूप में मनाने की अपील की। जिलाध्यक्ष सूबेदार रामनिवास डूडी ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस बैठक में जयपुर प्रांत संगठन मंत्री भवानीसिंह शेखावत, सीकर जिलाध्यक्ष मामराज भूरिया, चुरू जिलाध्यक्ष कैप्टन दिनेश शर्मा, झुंझुनूं जिला उपाध्यक्ष कैप्टन सुमेरसिंह बोला, गुढा ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन सीताराम धींवा, सूबेदार जयसिंह बराला, हवलदार मनीराम खीचड़, कैप्टन सुमेर महला, कैप्टन प्रताप सिंह, सूबेदार मेजर महिपाल मूंड, कैप्टन महिपाल कृष्णियां, हवलदार सुभाष, रामनिवास नेहरा आदि के साथ सभी ब्लॉकों के अध्यक्ष एवं सचिव पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here