झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
पीडब्लूी के ठेकेदारों की संवेदक संघर्ष समिति का धरना सोमवार को 47वें दिन भी जारी रहा तथा सोमवार को संघर्ष समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के झुंझुनूं आगमन पर प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत के माध्यम से ज्ञापन दिया। ज्ञापन में राजस्थान प्रदेश के पीडब्लूडी ठेकेदारों की मांगों के साथ जिले की विशेष मांग क्वालिटी कंट्रोल झुंझुनूं के इंजीनियरों के तबादलों की मांग की। इस मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने ठेकेदारों की मांग का समर्थन किया और कहा कि जल्द ही इस पर कदम उठाया जाएगा। इस मौके पर मोहरसिंह सोलाना, मोहनसिंह डोटासरा, सत्यनारायण खेड़ला, राजेश मंडीवाल, लालचंद यादव, अनिल झाझड़िया, दलबीरसिंह, इस्पाक अली खान, सुरेश रूनला, वीरेंद्रसिंह नैण, महेंद्रसिंह झाझड़िया, विजेंद्र लमोरिया, विकास कटेवा, रणवीरसिंह धायल, शैलेंद्र मान, महेंद्रसिंह चाहर, छाजू सैनी, दीपक श्योराण, महिपाल सिंह आदि उपस्थित थे।